कोविड-19 : गुरुग्राम में 6 नए मामले, 63 पहुंचा कुल आंकड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 2 मई (आईएएनएस)। गुरुग्राम में कोरोनावायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 63 हो गया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, रिश्तेदारों, दोस्तों और सहकर्मियों के संपर्क में आने के बाद उन सभी लोगों में संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए।


कापसहेड़ा के पास दुनधेरा गांव में शुक्रवार को तीन मामले सामने आए। वित्त कंपनी से जुड़े दो व्यक्ति वायरस से संक्रमित दिल्ली निवासियों के संपर्क में आए थे, जबकि अन्य संक्रमित हुआ व्यक्ति दिल्ली के स्वास्थ विभाग का कर्मचारी है।

शहर में उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हुए कुल 38 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

गुरुग्राम के सिविल सर्जन जे.एस. पुनिया ने कहा, “रिपोर्ट आने के बाद मरीजों के इलाकों को कन्टेंटमेंट जोन घोषित किया गया और बाद में पुलिस की सहायता से क्षेत्र को सील कर दिया गया है।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)