कोविड-19: इटली में मृतकों की संख्या 20 हजार के करीब

  • Follow Newsd Hindi On  
कोविड-19: इटली में मृतकों की संख्या 20 हजार के करीब

रोम। इटली में कोविड-19 संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,468 हो गई है, जबकि कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1 लाख 52 हजार 271 है। सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने नवीनतम आंकड़े जारी कर इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली की शनिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के हवाले से कहा, “619 दैनिक मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, वहीं कुल दैनिक 1,996 एक्टिव मामलों के साथ संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 100,269 हो गया है।”


इस बीच पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कुल 2,079 मरीज उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 32,534 हो गई है।

बोरेल्ली ने कहा, “संक्रमित पाए गए मरीजों में से 28,144 वर्तमान में अस्पतालों में भर्ती हैं, पहले दिन की तुलना में इसमें 98 कम है। वहीं 116 मरीजों की कमी के साथ 3,381 मरीज इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में हैं और 68,744 घरों में आइसोलेशन में रह रहे हैं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)