कोविड-19 जांच में देरी पर अमृतसर हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन से भारत से आने वाले यात्रियों और उनके रिश्तेदारों ने मंगलवार को पंजाब के अमृतसर शहर में श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अनिवार्य कोरोनावायरस जांच में देरी को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।

हालांकि, लंदन-अमृतसर फ्लाइट से यात्रा करने वाला कोई भी यात्री कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया।


राज्य की राजधानी से लगभग 250 किलोमीटर दूर अमृतसर हवाई अड्डे पर मंगलवार तड़के 250 यात्रियों और 18 क्रू मेंबर्स के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट उतरी।

परिवार के सदस्यों ने कहा कि यात्रियों को वायरस का टेस्ट करवाने और फिर परिणाम प्राप्त करने के लिए कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा।

जालंधर शहर के निवासी गुरदेव सिंह ने कहा, मेरे भतीजे और उसके परिवार को आठ घंटे से अधिक का समय लगा, जिसमें एक बच्चा भी शामिल था।


परिवार के एक अन्य सदस्य राजमीत भुल्लर ने कहा, परिवार के सभी सदस्य संपर्क करने के लिए उन यात्रियों को कॉल कर रहे थे, जिनके पास भारतीय मोबाइल नंबर थे।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कई यात्रियों ने आगमन पर कोरोनावायरस परीक्षण करने की आवश्यकता का भी विरोध किया।

अपने प्रियजनों की प्रतीक्षा कर रहे परिवार के सदस्यों ने हवाईअड्डे के अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए।

अमृतसर के सहायक उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने हालांकि मीडिया को बताया कि उड़ान के आने के तुरंत बाद ही कोरोनोवायरस परीक्षण शुरू हो गया था।

उन्होंने कहा, प्रत्येक यात्री और चालक दल के सदस्य का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया और उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया। उनके परिवार के सदस्यों को उनके बाहर निकलने की स्थिति के बारे में बताया गया।

यूके में एक नए कोरोनोवायरस स्ट्रेन के मद्देनजर, भारत सरकार ने सोमवार को ब्रिटेन लिए सभी उड़ानों को 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निलंबित करने का आदेश दिया है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)