कोविड-19 के कारण बोस्टन मैराथन रद्द

  • Follow Newsd Hindi On  

बोस्टन, 29 मई (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी के कारण बोस्टन मैराथन को रद्द कर दिया गया है। मैराथन के पिछले 124 वर्षों के इतिहास में पहली बार इसे रद्द किया गया है। बोस्टन एथलेटिक्स संघ (बीएए) ने इसकी जानकारी दी।

बीएए ने एक बयान में कहा कि इसके बजाय यह एक ‘वर्चुअल इवेंट’ होगा और सभी प्रतिभागियों को एक फिनिशर का पदक प्राप्त मिलेगा अगर वे यह साबित कर सकते हैं कि उन्होंने 7-14 सितंबर के बीच किसी भी समय छह घंटे के भीतर 42 किलोमीटर की दूरी तय की थी।


इस मैराथन का आयोजन इससे पहले 20 अप्रैल को होना था, लेकिन इसे 14 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। सितंबर में भी अब इसका आयोजन नहीं होगा।

बीएए ने साथ ही कहा है कि सभी प्रतिभागियों को उनकी पूरी फीस वापस की जाएगी।

– -आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)