कोविड-19 : कतर में सामने आए 1,648 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

दोहा, 1 जून (आईएएनएस)। कतर की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के 1 हजार 648 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से गल्फ स्टेट में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 56 हजार 910 हो गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मिनिस्ट्री के द्वारा रविवार को जारी बयान के हवाले से कहा, “उपचार के बाद कुछ 4 हजार 451 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद से कुछ ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हजार 290 हो गई है। वहीं, देश में दो नई मौतों के साथ ही महामारी की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 38 हो गया है।”


कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए अब तक कुल 2 लाख 22 हजार 69 व्यक्तियों के लैब टेस्ट कराए गए हैं।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के दौरान चीन और कतर ने आपसी मदद की पेशकश की है। कतर एयरवेज के पांच कार्गो विमानों ने 21 फरवरी को एयरलाइन द्वारा दान की गई लगभग 300 टन मेडिकल आपूर्ति को लेकर चीन के लिए उड़ान भरी थी।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)