कोविड-19 : लॉस एंजेलिस में भारतीय फिल्म महोत्सव रद्द

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)| दुनिया भर में कोरोनावायरस के घातक प्रभाव को देखते हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस (आईएफएफएलए) को रद्द कर दिया गया है। आईएफएफएलए बोर्ड की अध्यक्ष क्रिस्टीना मरौदा ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “कोरोनावायरस के हालिया घटनाक्रम को देखते हुए आईएफएफएलए ने इस साल 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने का एक कठिन, लेकिन जरूरी फैसला लिया है। ऐसा कर, कोरोनावायरस महामारी के प्रसार से निपटने के लिए एक सक्रिय कदम उठाते हुए हम प्रमुख सांस्कृतिक संस्थानों व महोत्सवों, सीडीसी और लॉस एंजेलिस काउंटी सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सुझावों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”

इस बयान में आगे कहा गया, “हमारे मेहमानों, सहयोगियों और कर्मचारियों की भलाई सर्वोपरी है। इस साल इसे पुनर्निर्धारित करने के लिए उपयुक्त समय का निर्धारण करने के लिए हम स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखेंगे।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)