कोविड-19 मामलों के कारण इस्लामाबाद में 4 शैक्षिक संस्थान सील

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। इस्लामाबाद में चार और शैक्षिक संस्थानों को स्टाफ और छात्रों में कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद सील कर दिया गया। यह जानकारी शुक्रवार को मिली।

डॉन समाचार ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि नए आंकड़ों के साथ पाकिस्तान की राजधानी में सील किए गए स्कूलों और कॉलेजों की संख्या अब 31 तक पहुंच गई है। उन्होंने आगे कहा कि इन संस्थानों से करीब 73 मामले सामने आए हैं।


इस बीच देश की राजधानी इस्लामाबाद में 155 कंफर्म मामले सामने आए हैं।

पाकिस्तान में शुक्रवार तक कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 322,122 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 6,621 हो गई है।

–आईएएनएस


एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)