कोविड-19 : नोएडा में 5 नए मामले, कुल संख्या 134 पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  

गौतमबुद्धनगर, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा में कोरोना से संक्रमित पांच नए मामले सामने आए हैं, इस तरह नोएडा में कुल संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 190 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 185 रिपोर्ट नेगेटिव आई है बाकी 5 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो पांच नए मरीज सामने आएं हैं वे सभी सेक्टर 34, 50,15,93ए और बेगमपुर के निवासी हैं।


आधिकारिक बयान के अनुसार नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 134 हो गई है। अब तक 79 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। अब 55 कोरोना से संक्रमित मरीजों का नोएडा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

गौतमबुद्धनगर में मंगलवार को 8 कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर भेजे गए हैं, जिसमें चार मरीज शारदा अस्पताल से वहीं 1 मरीज जिम्स और 1 एसएसपीएचपीजीटीआई से ठीक हो कर घर भेजे गये हैं। इसके साथ ही नोएडा के 2 मरीज दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे जिन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया है।

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)