कोविड-19 : पंजाब में तीसरा मामला सामने आया

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़, 20 मार्च (आईएएनएस)| हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा पर गई एक बुजुर्ग महिला का मोहाली में कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे राज्य में कोरोना मामलों की संख्या तीन हो गई है। मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयालन ने शुक्रवार को पुष्टि की कि 69 वर्षीय को यहां पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) की कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया।

उन्होंने कहा कि परीक्षण के लिए उनके परिवार के सदस्यों के दो नमूने एकत्र किए गए हैं।


राज्य के पहला मरीज इटली का रहने वाला है, जिसकाअमृतसर में इलाज चल रहा है, जबकि दूसरा 70 वर्षीय एसबीएस नगर का रहने वाला था, जिसकी गुरुवार को मौत हो गई।

डॉक्टरों ने कहा कि वह डायबिटिज और हाइपरटेंशन से पीड़ित था और शुरू में उसे घर पर अलग-थलग रखा गया था।

उसने 18 मार्च को सीने में दर्द की शिकायत के साथ एक सरकारी अस्पताल को सूचना दी। उसके नमूने पीजीआईएमईआर भेजे गए जो पॉजिटिव आए। अस्पताल में भर्ती होने के दिन उसकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट रहा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)