कोविड-19 : राजस्थान में जयपुर में सबसे अधिक 221 मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| राजस्थान के जयपुर में कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार सुबह तक बढ़कर 221 हो गई है। राज्य में महामारी के सामने आए कुल 579 मामलों में से सबसे अधिक राजधानी से ही हैं। राज्य में शनिवार को सामने आए 18 नए मामलों में से 14 कोटा और चार बीकानेर के हैं। कोटा में यह सभी मरीज तेलघर और महामारी का केंद्र बने चंद्रघंटा के हैं।

बीकानेर में एक परिवार के चार सदस्यों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह सभी उस महिला के संपर्क में आए थे, जो जांच में महामारी से ग्रस्त पाई गई थी और बाद में उसका निधन हो गया था।


जयपुर के बाद 43 मामलों के साथ राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जोधपुर है। इसके बाद कोटा (33), झुंझनू (31), बांसवाड़ा (24), भीलवाड़ा (28), अजमेर (5), अलवर (6), भरतपुर (9), बीकानेर (24), चूरू (11), दौसा (7), धौलपुर (1), डूंगरपुर (5), करौली, पाली व प्रतापगढ़ (प्रत्येक 2), सीकर (1), उदयपुर (4), प्रतापगढ़ (2), नागौर (1), झालावाड़ (12) और बाड़मेर (1) भी प्रभावित हुए हैं।

अभी तक कुल 22,379 नमूने लिए गए हैं, जिनमें से 1072 की जांच की जा रही है, 72 में रिपोर्ट नेगेटिव से पॉजिटिव हो गई है। 52 लोगों मं संक्रमण की पुष्टि नहीं होने और उनके स्वस्थ होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)