कोविड-19 : कोरोना वायरस संक्रमण से रेडियो पाकिस्तान के 2 कर्मचारियों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
New cases of Covid-19 increasing in Delhi, pressure on hospitals

इस्लामाबाद । रेडियो पाकिस्तान (Radio Pakistan) के दो कर्मचारियों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो गई। मीडिया ने इस बात की जानकारी दी।

डॉन न्यूज ने पाकिस्तान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (पीबीसी) द्वारा गुरुवार को जारी बयान के हवाले से कहा, “सीनियर ब्रॉडकास्ट इंजीनियर मोहम्मद अशफाक और उर्दू न्यूजकास्टर हुमा जफर की मौत हो गई है। पिछले 20 वर्षों से वे रेडियो पाकिस्तान के साथ जुड़े हुए थे।”


डॉन न्यूज ने रेडियो पाकिस्तान में न्यूज के डिप्टी कंट्रोलर सज्जाद परवेज के हवाले से कहा, “अशफाक पहले से ही फेफड़ों से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे और 10 दिन पहले ही जांच में कोविड-19 से ग्रस्त पाए गए थे। उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा था।”

उन्होंने कहा, “वह किडनी की बीमारी से भी पीड़ित थे और उनका उपचार चल रहा था। हालांकि, उनकी जान नहीं बच पाई।”

परवेज ने अन्य कर्मचारी के बारे में कहा, “लाहौर में हुमा की बहन कोरोनावायरस से संक्रमित हुई, जिसके कारण वह अपनी मां के साथ लाहौर चली गई। बाद में वह और उसकी मां भी संक्रमण की चपेट में आ गईं। मां की मौत बुधवार रात और गुरुवार को हुमा की मृत्यु हो गई।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)