कोविड-19 से ठीक होने के बाद मोमोटा ने शुरू की ट्रेनिंग

  • Follow Newsd Hindi On  

टोक्यो, 16 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व के नंबर-1 पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा ने कोविड-19 से ठीक होने के बाद अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

जापान की समाचार एजेंसी एनएचके ने कहा कि करीब 10 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के बाद मोमोटा ने फिर से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मोमोटा के हवाले से कहा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं, ताकि मैं शानदार प्रदर्शन कर सकूं।

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ ) ने एक बयान में कहा था कि मोमोटा का जापान की पूरी टीम के साथ थाईलैंड रवाना होने से पहले टोक्यो के नारिटा एयरपोर्ट पर आरटी.पीसीआर टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे।

पॉजिटिव आने के बाद भी मोमोटा के अंदर कोई लक्षण नहीं पाया गया था लेकिन उन्हें 10 दिन तक आइसालेशन में रहने को कहा गया था।


मोमोटा के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद जापान ने थाईलैंड जारी टूर्नामेंट्स से अपने एकल और युगल खिलाड़ियों का नाम वापस ले लिया था।

–आईएएनएस

ईजेडए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)