कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए आगे आए सचिन तेंदुलकर, करेंगे 50 लाख रुपये दान

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए आगे आए सचिन तेंदुलकर, करेंगे 50 लाख रुपये दान

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस से लड़ाई में अपना योगदान देने का फैसला करते हुए 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। सचिन ने हाल ही में बीमारी से बचने के लिए जागरुकता वीडियो जारी किया था और अब वह आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सामने आए हैं।

इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने कहा, “वह लगातार जागरुकता लाने के लिए वीडियो जारी कर रहे हैं। अब उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है ताकि वह इस लड़ाई में सरकार का साथ दे सकें।”


कोरोनावायरस के कारण व्याप्त स्थिति के कारण भारतीय सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन किया है।


लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार का 1.7 लाख करोड़ का पैकेज, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)