कोविड-19 टीका के अध्ययन में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की जरूरत

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन सरकार ने कोविड-19 के टीका अनुसंधान की पांच योजनाओं को समर्थन दिया है, और इस समय ये सभी योजनाएं सुव्यवस्थित रूप से जारी हैं। विशेषज्ञ अपने अंतर्राष्ट्रीय समकक्षों के साथ सहयोग करना चाहते हैं।

पेइचिंग विश्वविद्यालय के प्रथम अस्पताल के संक्रामक रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. वांग क्वेईछांग ने कहा कि चीन सरकार ने टीका अनुसंधान योजना बनायी है। टीका अनुसंधान एक बड़ा कार्यक्रम है। अभी तक चीन ने अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन आदि देशों के साथ इस पर सहयोग किया है।


चीनी विज्ञान अकादमी के सूक्ष्म जीव विज्ञान अनुसंधान संस्था की शोधकर्ता डॉ. येन चिंगह्वा ने कहा कि टीका अनुसंधान में शामिल एक शोधकर्ता के रूप में मुझे अंतर्राष्ट्रीय समकक्षों के साथ सहयोग करना चाहिये, क्योंकि विभिन्न प्रयोगशालाओं और विभिन्न उद्यमों की अपनी-अपनी श्रेष्ठता होती है। अगर हम उन श्रेष्ठता से लाभ उठाते हैं, तो यकीनन टीका अनुसंधान की प्रक्रिया और तेज होगी, ताकि हम जल्द-से-जल्द सुरक्षित व कारगर टीका बना सकें।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)