कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने में सबसे आगे है चीन: अधिकारी

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। कोविड-19 वैक्सीन के विकास में चीन सबसे आगे है। सोमवार को एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि चीन के ज्यादातर वैक्सीन उम्मीदवार तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के दौर में हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक अधिकारी झेंग झोंगवेई ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2 दिसंबर तक चीन में विकसित कुल 15 वैक्सीन उम्मीदवार क्लीनिकल ट्रायल्स के दौर में पहुंच चुके थे, जिनमें से 5 तो तीसरे चरण के ट्रायल में थे।


झेंग ने कहा कि तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल देश के ऐसे क्षेत्रों और देशों में चल रहे हैं जहां संक्रमण बहुत ज्यादा नहीं था इसलिए परीक्षणों के लिए पर्याप्त नमूने इकट्ठा करने में अधिक समय लग सकता है।

झेंग ने कहा, चीनी वैक्सीन डेवलपर्स में से कुछ ने चरण -3 के क्लिनिकल ट्रायल के अंतरिम विश्लेषण के लिए पर्याप्त नमूने प्राप्त कर लिए हैं और नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन से संबंधित मटैरियल जमा कर रहे हैं। कुछ मानकों को पूरा करने के बाद वैक्सीन्स को बाजार में आने की अनुमति दे दी जाएगी।

–आईएएनएस


एसडीजे/वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)