कोविड-19 : यूएई में 546 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई (7 मई)। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस महामारी के 546 नए मामले सामने आने के बाद यहां कोविड-19 से संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 15 हजार 738 हो गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूएई की मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड प्रिवेंशन के बुधवार को जारी बयान के हवाले से कहा कि सामने आए नए मामलों में कई देशों के नागरिक शामिल हैं और चिकित्सा उपचार प्राप्त कर रहे सभी मरीजों की हालत स्थिर है।


मिनिस्ट्री ने कहा कि यूएई में कोरोना महामारी से 206 अन्य मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद से यहां उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए मरीजों का कुल आंकड़ा अब 3 हजार 359 हो गया है।

वहीं, 11 नई मौतों के बाद से कोविड-19 संक्रमण के चलते हुई मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 157 पहुंच गया। सभी खाड़ी देशों में सबसे पहले कोरोनावायरस संक्रमण के मामले यूएई में ही देखने को मिले थे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)