कोविड के मामले बढ़ने पर क्रोएशिया में नए नियम घोषित

  • Follow Newsd Hindi On  

जगरेब, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ती देख क्रोएशिया के राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मुख्यालय ने नए नियमों की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नियमों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य तौर पर पालन करना, 50 से अधिक लोगों के साथ सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध, शादियों और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के लिए नई सीमित संख्या, सार्वजनिक कार्यक्रम और सभाओं के लिए रात 10 बजे तक का समय तय किया गया है।


नए नियमों के तहत खेल प्रतियोगिताओं को दर्शकों के बिना आयोजित कर सकते हैं। वहीं आधी रात से सुबह के 6 बजे तक मादक पेयों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)