कोविड नियंत्रण के लिए ग्रीस ने 3 सप्ताह का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया

  • Follow Newsd Hindi On  

एथेंस, 6 नवंबर (आईएएनएस) ग्रीक प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने नोवल कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के उपायों के तहत गुरुवार को तीन सप्ताह के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीक के प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक प्रसारक ईआरटी पर लाइव प्रसारण में कहा, मैं देर करने की बजाय जल्द से जल्द कठोर उपाय करने का विकल्प चुनता हूं। मैं अपने नागरिकों की जान जोखिम में नहीं डालूंगा।


उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह कोविड-19 मामलों की वृद्धि के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया।

उन्होंने कहा, हमने पांच दिनों में लगभग 10,000 मामले देखे। हमने आईसीयू में मरीजों के भर्ती और डिस्चार्ज के बुरे अनुपात के साथ अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने में उल्लेखनीय वृद्धि देखी।

–आईएएनएस


एमएनएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)