कोविड टीकाकरण के लिए जापान में ड्राइ रन शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

टोक्यो, 27 जनवरी (आईएएनएस)। जापान के टोक्यो के पास कावासाकी में बुधवार को कोविड -19 टीकाकरण के लिए ड्राई रन शुरू हुआ, क्योंकि देश फरवरी के अंत तक टीकाकरण अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

सिन्हुआ ने बताया कि डॉक्टर, नर्स और स्थानीय सरकारी कर्मचारियों सहित लगभग 60 लोगों ने अभियान में भाग लिया।


जापान में टीकाकरण की प्रक्रिया चिकित्साकर्मियों के लिए शुरू की जाएगी, फिर मार्च के अंत में 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, लगभग 10,000 चिकित्सा कर्मचारी पहले मुफ्त टीका प्राप्त करने के लिए कतार में हैं, इसके बाद सबसे अधिक जोखिम वाले 50 मिलियन लोग हैं।

सरकारी सूत्रों ने कहा है कि आम जनता को लगभग मई से टीकाकरण के योग्य बनने की उम्मीद है।


प्रशासनिक सुधार मंत्री तारो कोनो, जिन्हें टीकाकरण के प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया था, उन्होंने वैक्सीन के राष्ट्रव्यापी रूप से तेजी से वितरण सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है।

–आईएएनएस

एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)