कोविड19: स्कूल हुए बंद, शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)| हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस के कारण संस्थानों को बंद रखने के दौरान छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने हेतू निर्देश जारी किये है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, “मुख्य सचिव द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव और शिक्षा विभाग के महानिदेशक को इस बारे में पत्र लिखा गया है।”

हरियाणा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा “कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी शिक्षा विभाग, संस्थान, विश्वविद्यालय अपने अधिकारिक वेब-पोर्टल और अन्य ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन शिक्षा सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र तैयार करेंगे।”


तकनीकी शिक्षा समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों से जुड़े विभागों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों को अपनी फैकल्टी द्वारा वीडियो-ऑडियो लेसन, ट्यूटोरियल तैयार करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी संबंधितों को इन आदेशों का पालन करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)