नए रिकार्ड की ओर इशांत शर्मा, कपिल देव को छोड़ सकते हैं पीछे

  • Follow Newsd Hindi On  
एशिया के बाहर बेस्ट फास्ट बॉलर बने ईशांत शर्मा, जानें 'बर्थडे बॉय' के बारे में कुछ रोचक बातें

जमैका | भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की नजर शुक्रवार से यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक नए रिकॉर्ड बनाने पर होगी। एशिया के बाहर सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में इशांत, कपिल के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं। दोनों खिलाड़ियों ने विदेशी पिचों पर 45 टेस्ट मैचों में कुल 155-155 विकेट लिए हैं।

अगर वह एक विकेट और लेने में कामयाब हो जाते हैं तो इस सूची में कपिल देव से आगे निकल जाएंगे। महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले 50 मैचों में 200 विकेट के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं।


इशांत ने पहले मैच में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 318 रनों से जीत दिलाई थी। उन्होंने पूरे मैच में कुल आठ विकेट लिए थे। इशांत ने अब तक 91 टेस्ट मैचों में कुल 275 विकेट लिए हैं।


टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय कप्तान बनने से बस एक जीत दूर विराट कोहली


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)