कराची की फैक्ट्री में लगी आग, 8 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

कराची, 9 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में शनिवार को एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से आठ लोग घायल हो गए। स्थानीय रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्टों के हवाले से बताया कि कई लोग अभी भी फैक्ट्री बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए हैं और बचाव दल उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे हैं।


आग बुझाने के काम में दमकल की छह गाड़ियां लगी हैं।

कराची के जल बोर्ड ने शहर में आपातकाल घोषित कर दिया है और आग की लपटों के प्रभाव को कम करने के लिए साइट पर और अधिक दमकल गाड़ियां भेजी जा रही हैं, जिसने पूरे कारखाने को घेर लिया और आसपास की इमारतों में फैलने की आशंका है।

जिला प्रशासन ने कहा कि गंभीर प्रकृति के कारण आग को बुझाने में तीन घंटे से अधिक का समय लग सकता है।


आग लगने का कारण अभी तक पत नहीं चल पाया है।

–आईएएनएस

वीएवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)