कराची ने 4 जिलों में स्मार्ट लॉकडाउन लगाया

  • Follow Newsd Hindi On  

कराची, 21 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में कराची शहर प्रशासन ने कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त वृद्धि के कारण चार जिलों में स्मार्ट लॉकडाउन और दो अन्य जिलों में माइक्रो लॉकडाउन लगाया है।

डॉन न्यूज के अनुसार, शुक्रवार को एक बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसकी अध्यक्षता कमिश्नर इफ्तिखार अली शालवानी ने की, जो कराची के प्रशासक भी हैं।


आयुक्त ने कहा कि कोविड-19 काफी तेजी से फैल रहा है और अधिकांश प्रभावित क्षेत्रों में एक स्मार्ट लॉकडाउनसमय की जरूरत थी।

सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रांत में रात भर में 19 और मरीजों की मृत्यु हो गई और 1,276 नए मामले सामने आए, जबकि 12,975 नमूनों का परीक्षण किया गया।

नए मामलों में से 929 अकेले कराची में पाए गए।


मुख्यमंत्री आवास से यहां जारी एक बयान में, उन्होंने कहा कि नई मौतों ने मौतों की संख्या बढ़ाकर 2,799 कर दिया है, जबकि कुल मामलों की संख्या 159,792 है।

–आईएएनएस

वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)