कराची : सरकारी कॉलेज के 47 प्रोफेसर हिरासत में

  • Follow Newsd Hindi On  

 कराची, 7 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के सरकारी कॉलेज में पदोन्नति में हो रही देरी से परेशान होकर सिंध के मुख्यमंत्री के घर के पास प्रदर्शन कर रहे कम से कम 47 प्रोफेसरों और लेक्चरों को पुलिस ने यहां हिरासत में ले लिया।

  डॉन न्यूज ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, “हिरासत में लिए गए प्रोफेसरों में से 44 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें बुधवार को अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में स्थानांतरित कर दिया गया।”


प्रदर्शनकारी प्रोफेसरों ने दावा किया है कि उनकी मांगों को सिंध के पूर्व मुख्यमंत्री सैयद काइम अली शाह द्वारा अनुमोदित किया गया था, लेकिन इसके बावजूद यह अभी तक लागू नहीं हो सका है, जिसके चलते वह प्रदर्शन करने को लेकर मजबूर हैं।

सिंध-व्यापी विरोध के एक हिस्से के रूप में, कराची के डॉ. जीउद्दीन अहमद रोड में आयोजित विरोध प्रदर्शन में लगभग 200-250 प्रोफेसरों ने भाग लिया।

विरोध प्रदर्शन को सिंध प्रोफेसर्स एंड लेक्चर्स एसोसिएशन (सीपीएलए) द्वारा बुलाया गया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)