क्राइस्टचर्च बंदूकधारी ने प्रधानमंत्री को ‘मैनिफिस्टो’ भेजा था

  • Follow Newsd Hindi On  

क्राइस्टचर्च, 16 मार्च (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि यहां दो मस्जिदों पर हमले से 10 मिनट पहले कार्यालय को 70 अन्य प्राप्तकर्ताओं के साथ कथित बंदूकधारी का एक ‘मैनिफिस्टो’ प्राप्त हुआ था। द न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, मेलिंग सूची में नेशनल लीडर सिमोन ब्रिज और पार्लियामेंट स्पीकर त्रिवोर मेलार्ड भी शामिल थे।

इस हमले का मुख्य संदिग्ध 28 वर्षीय आस्ट्रेलियाई युवक ब्रेंटन हैरिसन टैरंट है। हमले में 49 लोगों की मौत हो गई थी।


मेल प्राप्त करने वालों में घरेलू और विदेशी मीडियाकर्मी, प्रधानमंत्री जेसिंदा अर्डर्न की एक प्रवक्ता भी शामिल थी।

कार्यालय ने कहा कि बंदूकधारी ने ईमेल में यह नहीं बताया था कि ‘वह क्या करने वाला है’, इसलिए ‘उसे रोकने का कोई अवसर हमारे पास नहीं था।’

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)