क्राइस्टचर्च हमले के कारण बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा रद्द, फैसले का ICC ने किया समर्थन

  • Follow Newsd Hindi On  

क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड) | क्राइस्टचर्च के दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी के बाद यहां न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को रद्द कर दिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के बीच हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया।


एनजेडसी ने ट्वीट किया, “क्राइस्टचर्च में हुई इस चौंकाने वाली घटना से प्रभावित लोगों के परिजनों और दोस्तों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं। एनजेडसी और बीसीबी के बीच हुई बातचीत के बाद हेग्ले ओवल टेस्ट को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। दोनों टीम और उसके सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं।”

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने भी एक बयान जारी किया।


रिचर्डसन ने कहा, “क्राइस्टचर्च में हुई घटना से प्रभावित लोगों के परिजनों और दोस्तों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं। दोनों टीम एवं उसके सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं और आईसीसी मैच को रद्द करने के निर्णय का समर्थन करता है।”

हमले के समय बांग्लादेश के खिलाड़ी मस्जिद के पास मौजूद थे लेकिन वह घटनास्थल से सुरक्षित निकले में कामयाब रहे।


मस्जिदों में गोलीबारी में अब तक 49 की मौत, न्यूजीलैंड की PM अर्डर्न ने कहा, यह घटना देश के इतिहास का काला दिन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)