KPL 2019: कृष्णप्पा गौतम ने रचा इतिहास, पहले 39 गेंदों में ठोका शतक और फिर झटके 8 विकेट

  • Follow Newsd Hindi On  
KPL 2019: कृष्णप्पा गौतम ने रचा इतिहास, पहले 39 गेंदों में ठोका शतक और फिर झटके 8 विकेट

कर्नाटक प्रीमियर लीग 2019 (KPL 2019) चल रहा है। टूर्नामेंट के एक मैच में ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) ने धमाल मचा दिया है। रणजी में कर्नाटक (Karnataka) और आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलने वाले कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) ने गेंद और बल्ले दोनों से डबल धमाका किया है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में बेल्लारी टस्कर्स (Bellary Tuskers) की ओर से खेलते हुए पहले उन्होंने सिर्फ 39 बॉल में सेंचुरी ठोक दी। फिर गेंद थामा तो 4 ओवरों में 8 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

बेंगलुरू के एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में शिवमोगा लायंस (Shivamogga Lions) के खिलाफ खेले गए मैच में बैटिंग करते हुए कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) ने 56 गेंदों पर 134 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में 13 छक्के और 7 चौके लगाए। यह कर्नाटक प्रीमियर लीग का सबसे तेज सेंचुरी थी। गौतम ने पारी के 11वें ओवर में गेंदबज एसपी मंजूनाथ के एक ओवर में लगातार चार छक्के उड़ाए। इस पारी के दौरान गौतम का स्ट्राइक रेट 239.29 का रहा। उनकी विध्वंसक पारी की मदद से बेल्लारी टस्कर्स ने वर्षा बाधित इस मैच में 17 ओवर्स में 3 विकेट पर 203 रन बनाए।


बल्ले से कमाल दिखाने के बाद गौतम (Krishnappa Gowtham) ने गेंद से भी करिश्मा कर दिखाया। उन्होंने चार ओवरों के अपने कोटा में 15 रन देकर 8 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली। उनकी फिरकी के सामने विपक्षी टीम पूरी तरह धराशायी हो गई और सिर्फ 133 रन ही बना पाई। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी एक टी-20 मैच में ऐसा रिकॉर्डतोड़ ऑलराउंड प्रदर्शन नहीं कर सका है। बता दें, गौतम ने हाल ही में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच में हैट्रिक लिया था।

नहीं मिली रिकॉर्ड बुक्स में जगह

गौतम (Krishnappa Gowtham) का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो सकता था लेकिन केपीएल के मैचों को टी20 के तौर पर पहचान नहीं मिलती है। इसी साल लीस्टरशर के कप्तान और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी क्रेग एकरमैन ने वाइलिटी ब्लास्ट मैच में बर्मिंग बीयर्स के खिलाफ 18 रन देकर 7 विकेट लिए थे। गौतम (Krishnappa Gowtham) के इस अद्भुत प्रदर्शन के बाद भी उनका रिकॉर्ड कायम रहेगा।


KPL 2019: कर्नाटक प्रीमियर लीग 2019 की सभी टीम, मैचों की डेट और टाइमिंग, लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जानकारी पढ़ें

कॉलिन एकरमैन ने सात विकेट लेकर टी-20 में बनाया रिकॉर्ड

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)