बांदा, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। बुंदेलखंड किसान यूनियन (बीकेयू) ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की किसानों की मांग को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
बीकेयू के अध्यक्ष विमल कुमार ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कानून किसान विरोधी हैं। वे किसी भी तरह से किसानों की मदद नहीं करेंगे और सिर्फ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत संसद का एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए और तीनों विवादास्पद कानूनों को वापस लेना चाहिए और सिर्फ कृषि वैज्ञानिकों और किसानों को मिलाकर एक कृषि आयोग स्थापित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के लगभग 500 किसान शुक्रवार को किसानों के आंदोलन को समर्थन देने दिल्ली पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा, अगर सरकार इन कानूनों को वापस लेने की घोषणा नहीं करती है, तो वे निर्णायक लड़ाई के लिए आंदोलन करेंगे।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बांदा जिला प्रशासन उन्हें फोन पर डराने और किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने की कोशिश कर रहा था।
–आईएएनएस
एमएनएस-एसकेपी