कर्मचारी ने प्रदर्शन के दौरान आत्महत्या की : फेसबुक

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| फेसबुक के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन और जुलूस निकाले जाने के बाद प्रौद्योगिकी कंपनी ने अपने मेनलो पार्क परिसर में एक कर्मी की मौत को आत्महत्या करार दे दिया। अफवाहें थीं कि 19 सितंबर को परिसर में इमारत से कूदने वाले किन चेन (38) को फेसबुक में प्रताड़ित किया गया है।

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “इस दुखद सूचना से हम बहुत दुखी हैं कि हमारे एक कर्मी किन चेन ने पिछले सप्ताह हमारे मेनलो पार्क मुख्यालय में आत्महत्या कर ली। इस दुख के समय में हम उनके परिवार और शुभचिंतकों की सहायता करने के लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं।”


द अल्मानाक ऑनलाइन की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस फॉर किन नाम के एक समूह ने ट्विटर पर गुरुवार रात किन चेन के लिए हुए विरोध प्रदर्शन और जुलूस की तस्वीरें साझा कीं।

समूह की मांग है कि फेसबुक में काम करने की परिस्थितियों की जांच के लिए आंतरिक जांच की जाए। समूह ने अपने अभियान को ‘वी डिजर्व द ट्रथ’ नाम दिया है।

फेसबुक ने हालांकि इस पर कोई बयान नहीं दिया है कि कोई आंतरिक जांच हो रही है या नहीं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)