कर्नाटक : भाजपा की शिकायत पर मांड्या के निर्वाचन अधिकारी का तबादला

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलुरू, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को माड्या लोकसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी, उपायुक्त एन. मंजूश्री को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थानांतरित कर दिया।

 यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “ईसी के निर्देश पर सार्वजनिक निर्देश आयुक्त पी.सी. जाफर को तत्काल प्रभाव से मांड्या का उपायुक्त और निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।”


निर्वाचन आयोग ने यह निर्देश तब दिया, जब भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने मंजूश्री के खिलाफ जनता दल सेकुलर के उम्मीदवार निखिल के का कथित रूप से पक्ष लेने और उनके निर्दलीय प्रतिद्वंद्वी बहुभाषी अभिनेत्री सुमलता अंबरीश के खिलाफ भेदभाव करने की शिकायत दर्ज कराई। अंबरीश को भाजपा का समर्थन प्राप्त है।

मांड्या और 13 अन्य सीटों के लिए मतदान 18 अप्रैल को होना है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)