कर्नाटक भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलुरू, 9 नवंबर (आईएएनएस)| राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के सर्वसम्मत फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कर्नाटक की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी वर्गों के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

 पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता जी. मधुसूदन ने यहां आईएएनएस से कहा, “हम हिंदुओं को 2.77 एकड़ जमंीन देने और सुन्नी वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़ा के दावों का खारिज किए जाने के सर्वसम्मत फैसले का स्वागत करते हैं।”


प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने नई दिल्ली में फैसला सुनाया, जिसमें केंद्र को राम मंदिर बनाने के लिए विवादित भूमि हिंदुओं को सौंपने का निर्देश दिया गया।

इससे पहले, फैसले के मद्देनजर बेंगलुरू में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और स्कूलों व कॉलेजों को शनिवार को बंद रखने का आदेश दिया गया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)