कर्नाटक : धारवाड़ में बहुमंजिली इमारत गिरी, 2 मरे, 50 लोग फंसे (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलुरू, 19 मार्च (आईएएनएस)| कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को एक निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत धराशायी हो गई, जिसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो जाने और 50 लोगों के फंसे होने का अंदेशा है।

  धारवाड़ के पुलिस अधीक्षक एल.के. तलवार ने बताया कि कम से कम पांच लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। इन लोगों ने बचाव दल को बताया कि शाम लगभग चार बजे हुए इस हादसे मेंकम से कम दो लोगों की जान जा चुकी है। अभी भी लगभग 50 लोग कई टन सीमेंट और मोर्टार के भार तले दबे हुए हैं।


यह हादसा कैसे हुआ, अभी यह पता नहीं चल सका है।

उन्होंने कहा, “बचाव कार्य जारी है, पांच लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। मैंने संबंधित अधिकारियों को घटनास्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)