कर्नाटक : फीस कटौती को लेकर शिक्षकों ने निकाली विरोध रैली

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 23 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक में राज्य सरकार ने कोरोना की वजह से शिक्षकों के वेतन से 30 प्रतिशत की कटौती का फरमान जारी किया, जिसके विरोध में हजारों शिक्षकों, कर्मचारियों और निजी स्कूलों के प्रमुखों ने मंगलवार को आदेश के खिलाफ टेक शहर में एक विशाल रैली का मंचन किया।

कर्नाटक के एक प्राइवेट स्कूल के मैनेजमेंट सदस्य ने कहा, हमने राज्य सरकार की ट्यूशन फीस को 30 फीसदी तक कम करने के अपने आदेश पर पुनर्विचार करने के लिए शहर में एक रैली का आयोजन किया है, क्योंकि हम स्कूलों को चलाने और शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ हैं।


शहर के केंद्र में रेलवे स्टेशन से फ्रीडम पार्क तक लगभग 50,000 लोगों की रैली ने 2 किलोमीटर की सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जिससे यहां घंटों तक यातायात बाधित रहा।

सदस्य ने मीडिया से कहा, जैसा कि हम सभी छात्रों से प्रवेश और ट्यूशन फीस जमा नहीं करने के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं, हमने राज्य सरकार से अपने शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति करने का आग्रह किया है।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)