कर्नाटक गोल्फ फेस्टिवल की शुरुआत गुरुवार से

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| कर्नाटक गोल्फ संघ गुरुवार से 11वें सारा फ्यूटुरा कर्नाटक गोल्फ फेस्टिवल की मेजबानी के लिए तैयार है।

यह टूर्नामेंट 12 से 15 सितम्बर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट को कर्नाटक पर्याटन विभाग का समर्थन हासिल है।


यह टूर्नामेंट विश्व एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंट भी होगा जो अगले महीने मलेशिया में होना है। इस्में कुल 500 गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें 100 विदेशी खिलाड़ी हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने भागीदारी की पुष्टि कर दी है।

यह टूर्नामेंट व्यक्तिगत प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें हर कैटेगरी से पांच सर्वश्रेष्ठ स्कोर को चुना जाएगा और वही विश्व एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी वर्गों के विजेताओं की घोषणा 15 सितंबर को की जाएगी।

इस टूर्नामेंट में पेशेवर गोल्फ खिलाड़ियों के अलावा भारत के मौजूदा और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इनमें करुण नायर, वेंकटपति राजू, सुब्रमण्यम ब्रदीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, लक्ष्मीपति बालाजी और सुजीत सोमसुंदर के नाम शामिल हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)