कर्नाटक के भाजपा विधायक हरियाणा से अपने घर रवाना

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 19 जनवरी (आईएएनएस)| कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 100 से अधिक विधायकों को पिछले पांच दिनों से हरियाणा के दो होटलों में रखा गया था, जो शनिवार को अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए। भाजपा के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि इन विधायकों को 14 जनवरी से आईटीसी ग्रैंड भारत रिसोर्ट और लेमन ट्री होटलों में रखा गया था। वे शानिवार दोपहर से अपने-अपने घरों को लौटने लगे।

होटल से घर निकलते समय एक भाजपा विधायक ने मीडिया को बताया, “हम यहां आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करने आए थे। हमारे यहां रुकने का कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम से कोई लेना-देना नहीं है।”


यह पूछे जाने पर कि यहां अन्य राज्यों के विधायक क्यों नहीं आए हैं? एक विधायक ने कहा, “कृपया केंद्रीय नेतृत्व से पूछें। हम अपना काम कर रहे हैं।”

विधायकों ने कहा कि वे हरियाणा में रहने के दौरान खुश थे और विधायकों की कुल संख्या 104 थी, उनमें से तीन विधायक पिछले तीन दिनों में होटल छोड़कर चले गए। वे दोबारा यहां आकर खुश होंगे।

कर्नाटक के 104 विधायकों में से 25 को पिछले कुछ दिनों से आईटीसी ग्रैंड भारत रिसॉर्ट और पास के लेमन ट्री होटल में रखा गया था, जिनकी बुकिंग शुक्रवार को खत्म हो गई।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)