कर्नाटक के कांग्रेस विधायक पाटिल हुए कोरोना पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 28 सितंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक में एक और कांग्रेस विधायक एच.के. पाटिल के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सोमवार को पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस प्रवक्ता रवि गौड़ा ने आईएएनएस को बताया, “पाटिल अगले 10 दिनों तक अपने घर में क्वारंटीन में रहेंगे। उनमें हालांकि अभी कोराना के लक्षण प्रकट नहीं हुए हैं।”


67 वर्षीय पाटिल राज्य के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में गदग खंड से विधायक हैं।

पाटिल ने ट्वीट किया, “मैं आपकी शुभकामनाओं से जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं निवेदन करता हूं कि वे अपना परीक्षण कराएं।”

बता दें कि इससे पहले, रविवार को कांग्रेस के बेंगलुरु से विधायक दिनेश गुंडु राव का परीक्षण पॉजिटिव आया था।


गौड़ा ने कहा, “पाटिल ने भी 21 से 26 सितंबर तक विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लिया था। सत्र के पहले 18 सितंबर को सभी विधायकों के साथ उनका भी अनिवार्य परीक्षण हुआ था, जो निगेटिव आया था।”

करीब 60 विधायकों के संक्रमित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विश्वनाथ कागेरी हेगड़े ने 8-दिवसीय सत्र को घटाकर 6 दिन कर दिया था और फिर शनिवार की रात को सदन स्थगित कर दिया गया था।

हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए विधायकों में उपमुख्यमंत्री गोविंद करजोल और सीएन अश्वथ नारायण, गृहमंत्री बासवराज बोम्मई, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के. गोपालैया, शहरी विकास मंत्री बैरथी बासवराज और पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान शामिल हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)