कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में येदियुरप्पा काफी अच्छा काम कर रहे हैं : अमित शाह

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 17 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में बी.एस. येदियुरप्पा बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और साथ ही में उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार न केवल अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में भी वापसी करेगी।

गृह मंत्री के इस बयान को इस ²ष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ समय से विपक्षी कांग्रेस और भाजपा नेताओं की एक श्रेणी द्वारा खुलेआम यह आरोप लगाया जा रहा है कि येदियुरप्पा और उनके परिवार के सदस्य कथित तौर पर राज्य में भ्रष्टाचार के कार्यों में लिप्त हैं।


बेंगलुरू के विजयपुरा में भारतीय रिजर्व बटालियन परिसर का वर्चुअली उद्घाटन करने और इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम का शिलान्यास करने के अलावा अमित शाह ने पुलिस क्वॉर्टर के उद्घाटन पर बात करते हुए कहा कि येदियुरप्पा के नेतृत्व में कर्नाटक सरकार बहुत अच्छी तरह से प्रगति कर रही है और भाजपा के सत्ता में आने के बाद यहां बहुत से विकास कार्य हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा, इसलिए हम (भाजपा) न केवल पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे बल्कि कर्नाटक की सत्ता में अपनी वापसी भी करेंगे।

विपक्षी नेताओं से भाजपा के बारे में कुछ भी अटकलें लगाने से रूकने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि पार्टी ने लोगों के लिए काम किया है इसलिए वह सत्ता में लौटने के लिए बाध्य है।


येदियुरप्पा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस के नेताओं के बयानों पर यह कहना चाहूंगा, जो यह अनुमान लगाने में व्यस्त हैं कि एक दिन कर्नाटक में ऐसा होगा, तो दूसरे दिन ये होगा, कि भाजपा की सरकार न केवल यहां अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करेगी बल्कि पांच और साल के लिए पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में अपनी वापसी करेगी।

बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार होने के तुरंत बाद लगभग एक दर्जन भाजपा विधायकों ने येदियुरप्पा के खिलाफ बगावत की थी।

–आईएएनएस

एएसएन-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)