कर्नाटक की 1 विधान परिषद सीट पर 15 मार्च को होगा उपचुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। चुनाव आयोग ने गुरुवार को कर्नाटक विधानपरिषद की एक सीट के लिए 15 मार्च को उपचुनावों की घोषणा की।

कर्नाटक विधान परिषद के उप सभापति एस. एल. धर्मे गौड़ा (64) की मृत्यु के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जो पिछले साल दिसंबर में कडूर तालुक के गुनसागर में एक रेलवे ट्रैक के पास मृत पाए गए थे।


आयोग ने 15 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करने की घोषणा की। उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

गौड़ा, जिनके आत्महत्या करने का संदेह है, उनका पिछले साल 28 दिसंबर को निधन हो गया था।

आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपनाए जाने वाले अन्य उपायों की भी घोषणा की। बयान के अनुसार, चुनावों की अधिसूचना 25 फरवरी को घोषित की जाएगी, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 मार्च होगी, जबकि नामांकन की जांच 5 मार्च को होगी और उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 8 मार्च होगी।


आयोग ने कहा कि सभी चुनावों के लिए पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान व्यापक दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति को मुंह पर मास्क लगाने होंगे।

चुनाव आयोग ने कहा, सभी प्रवेश बिंदुओं पर सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। सभी स्थानों पर सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी बनाए रखी जाएगी।

आयोग ने कहा कि कर्नाटक के मुख्य सचिव को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव के संचालन के दौरान कोविड-19 रोकथाम संबंधी सभी उपाय अपनाए जा रहे हैं।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)