कर्नाटक में 2 विधानसभा, 4 एमएलसी सीटों के लिए मतगणना जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 10 नवंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक में मंगलवार को विधानसभा की दो और विधान परिषद की चार सीटों के लिए मतगणना जारी है।

चार विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव 28 अक्टूबर को हुए थे, जबकि दो सीटों – राजराजेश्वरी नगर और तुमकुरु में सिरा के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को हुए थे।


आरआर नगर और सिरा – इन दोनों सीटों के उपचुनाव के नतीजों का कर्नाटक के मुख्यमंत्री, बी.एस. येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

लेकिन इन सीटों के नतीजों का असर निश्चित रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, और जनता दल (एस) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी की लोकप्रियता को प्रभावित करेगा क्योंकि इन सीटों को वोक्कालिगा समुदाय का गढ़ माना जाता है, जिससे दोनों नेता ताल्लुक रखते हैं।

–आईएएनएस


वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)