कर्नाटक में अंगड़ी को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी कार्यक्रम रद्द

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 24 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन के बाद गुरुवार को कर्नाटक ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सभी सरकारी भवनों पर फहरा रहे झंडे को नीचे झुकाने का फैसला किया।

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य ने सभी आधिकारिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी श्रद्धांजलि के तौर पर रद्द कर दिया है।


नेताओं के श्रद्धांजलि देने के बाद चल रहे मानसून सत्र में भी शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा और इसके बाद सदन को दिन के लिए स्थगित किए जाने की संभावना है।

अंगड़ी का 65 वर्ष की आयु में कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया और वे इस वायरल संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के पहले सदस्य हैं।

अंगड़ी ने 11 सितंबर को ट्विटर पर घोषणा की थी कि वह इस संक्रमण की चपेट में आए हैं।


–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)