कर्नाटक में भाजपा, कांग्रेस 2-2 विधान परिषद सीटों पर आगे

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 10 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दक्षिणी राज्य कर्नाटक में ,स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के 4 विधान परिषद सीटों में से दो-दो पर आगे चल रहे हैं।

शुरुआती रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस के आरएम कुबेरप्पा पश्चिम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, भाजपा के चिदानंग गौड़ा दक्षिण-पूर्व स्नातक क्षेत्र, भाजपा के शशिल नमोशी उत्तर-पूर्व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और कांग्रेस के प्रवीण कुमार बेंगलुरु शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रहे हैं।


नमोशी इससे पहले दो बार सीट जीत चुके हैं।

जून में समाप्त हुए सदस्यों के कार्यकाल के बाद 4 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों में मतदान 28 अक्टूबर को हुआ था।

कोविडमहामारी के कारण जुलाई में उपचुनाव नहीं हो सके थे।


75 सदस्यीय परिषद में 1 इंडीपेन्डेंट और 1 चेयरमैन को छोड़कर, भाजपा के पास 28, कांग्रेस के पास 27 और जेडी-एस के पास 14 सीटें हैं।

–आईएएनएस

वीएवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)