कर्नाटक में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक में पिछले 19 घंटों में 34 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 313 तक पहुंच गई है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, अभी तक 313 कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है। इसमें 13 मौतें और 82 डिस्चार्ज (ठीक हुए मामले) शामिल हैं।


रिपोर्ट में सामने आया है कि अधिकांश मामले पिछले मामलों के संपर्क में आए हुए लोगों के ही हैं।

कर्नाटक का 280वां कोविड पॉजिटिव मामला बेंगलुरू का एक 13 वर्षीय लड़का है, जो 252वें मामले के संपर्क में आया था।

शहर से गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) से पीड़ित 65 वर्षीय महिला इस बीमारी काी राज्य की 281वीं मरीज है।


इसके अलावा एक 51 वर्षीय हीरागवाड़ी की महिला 282वीं कोरोना संक्रमित है, जो कि 225वें संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई थी।

इसी तरह उसी स्थान से एक 42 वर्षीय व्यक्ति 224वें मामले के संपर्क में आया, जिसके बाद वह राज्य का 283वां मामला बन गया।

इसके बाद उसी स्थान से एक 33 वर्षीय व्यक्ति 225वें मामले के संपर्क में आया और राज्य का 284वां कोरोना संक्रमित के तौर पर दर्ज हुआ।

उसी स्थान की 16 वर्षीय लड़की 224 वें मामले का संपर्क में आई और प्रदेश में 285वां मामला बन गईं।

इसी तरह एक 65 वर्षीय महिला राज्य के 286वें मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुई है।

उसी स्थान की 30 वर्षीय महिला 287वें मामले के संपर्क में आकर संक्रमित हुई है।

इसी तरह से इसी जगह पर एक 54 वर्षीय महिला 288वें कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हो गई।

इसके साथ ही एक 58 वर्षीय महिला इसी क्षेत्र में 289वें व्यक्ति से संपर्क में आकर संक्रमित हो गई।

वहीं आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की एक 54 वर्षीय महिला राज्य की 290वीं कोरोना संक्रमित हैं, जो कि बेंगलुरू में भर्ती है।

इसके अलावा शहर का एक 37 वर्षीय व्यक्ति 291वां संक्रमित व्यक्ति है।

बेंगलुरू का एक 43 वर्षीय व्यक्ति 292वां मामला है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)