कर्नाटक में कोरोना के 375 नए मामले, 1,036 मरीज ठीक हुए

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 26 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक में और 1,036 मरीज संक्रमण से उबरे, जबकि एक दिन में 375 नए मामले दर्ज किए गए। सोमवार को राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन में कहा गया, और 1,036 मरीजों को डिस्चार्ज करने के साथ ही राज्य में चीन के भेजे वायरस से उबरने वालों की कुल संख्या 9,17,361 हो गई, जबकि 375 नए मामलों के साथ राज्य में कोविड से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,36,426 हो गई, जिनमें 6,846 सक्रिय मामले शामिल हैं।


इस वायरस ने फिर तीन लोगों की जान ली, जिनमें दो बेंगलुरु और एक मैसूर में। राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 12,200 तक जा पहुंची है।

बेंगलुरु में 200 नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें शहर में कोविड मरीजों की कुल संख्या 3,97,333 हो गई, जिसमें 4,442 सक्रिय मामले शामिल हैं, जबकि 3,88,510 मरीज ठीक हो चुके हैं।

–आईएएनएस


एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)