कर्नाटक में कोरोना के फिर 521 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 28 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। एक दिन में 521 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 350 मरीज ठीक हुए। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी गई।

दैनिक बुलेटिन में कहा गया है, शनिवार को दर्ज किए गए 521 नए मामलों के साथ, राज्य में कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 9,51,251 हो गई, जबकि 5,804 सक्रिय मामले हैं। इस बीच 350 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली।


बेंगलुरु में केवल पांच रोगियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया और शेष 30 जिलों में कोराना से मौत किसी की मौत नहीं हुई। राज्य में कोराना से मौतों की कुल संख्या 12,331 हो गई है। बेंगलुरु शहर में अब तक 4,479 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

बेंगलुरु में, 312 नए मामले सामने आए, जिसके साथ कुल संख्या 4,05,637 हो गई।

–आईएएनएस


एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)