कर्नाटक में कोरोनावायरस के 2 और मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 17 मार्च (आईएएनएस)| कर्नाटक में कोरोनोवायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं। एक युवती सहित दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने मंगलवार को यह जानकारी दी। श्रीरामुलु ने कन्नड़ में ट्वीट कर कहा, “कर्नाटक में कोविड-19 के दो और मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कन्फर्म मामलों की संख्या 10 हो गई है।”

ब्रिटेन की यात्रा करने वाली एक 20 वर्षीय युवती की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 60 वर्षीय एक व्यक्ति, जो कलबुर्गी के 76 वर्षीय मृतक रोगी के संपर्क में आया था, वह भी संक्रमित निकला है।


श्रीरामुलु ने कहा, “दोनों बेंगलुरु में और राज्य के उत्तरी क्षेत्र में कलबुर्गी में आइसोलेशन हॉस्पिटल में भर्ती हैं।”

दक्षिणी राज्य में बेंगलुरु से 575 किलोमीटर दूर उत्तर में कलबुर्गी है।

76 वर्षीय व्यक्ति, जिसकी 10 मार्च को मृत्यु हो गई थी, वह देश में कोरोनावायरस के कारण मरने वाला पहला शख्स था। वह 29 फरवरी को सऊदी अरब से लौटा था और कलबुर्गी और हैदराबाद में इलाज करा रहा था।


श्रीरामुलु ने कहा, “जैसा कि दोनों एक आइसोलेटेड अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वे जल्दी ठीक हो जाएंगे।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)