कर्नाटक में कोरोनावायरस के 8 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 520 (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोरोनावायरस के 8 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 520 पहुंच गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, “अब तक 520 कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है, जिसमें 20 लोगों की मौत के साथ 198 मरीजों का डिस्चार्ज भी शामिल है।”


आठ नए मामलों में चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।

नए मामलों में छह कालबुर्गी के हैं जो एक रोगी के संपर्क में आए थे जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण से पीड़ित है।

एक और नया मामला बेंगलुरु अर्बन वार्ड 135 के कंटेनमेंट जोन में पाया गया है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)