कर्नाटक में कोविड के नए मामलों से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 13 जनवरी (आईएएनएस)। एक दिन में 1,183 मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने के साथ ही पिछले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक में 751 नए मामले आए।

मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि राज्य भर में 1,183 मरीजों को छुट्टी दी गई, जिसके साथ ठीक होने वालों की संख्या 9,07,729 तक पहुंच गई।


जबकि सोमवार को 751 नए मामले आने के साथ राज्य में कोविड मामलों की कुल संख्या 9,28,806 तक जा पहुंची। फिलहाल 8,909 सक्रिय मामले हैं।

बेंगलुरु में 384 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कोविड मामलों की कुल संख्या 3,93,247 हो गई। 5,639 सक्रिय मामले हैं।

–आईएएनएस


एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)