कर्नाटक में महिला स्वास्थ्यकर्मियों को नकद इनाम

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 15 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में निस्वार्थ भावना और लगन के साथ मरीजों की सेवा करने वाली हर महिला स्वास्थ्यकर्मी (कोरोना वारियर) को तीन-तीन हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।

येदियुरप्पा ने राज्य मंत्रिमंडल द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी देने के एक दिन बाद पत्रकारों को बताया, “राज्य सरकार 40,250 आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कर्मियों में से प्रत्येक को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अहम सेवा के लिए एकमुश्त लाभ के रूप में 3,000 रुपये देगी। इसके लिए 12 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है।”


घातक बीमारी के खिलाफ फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में हजारों आशाकर्मी दक्षिणी राज्य में कोरोना रोगियों की स्वास्थ्य सेवा में जुटी हुई हैं और संक्रमण को रोकने में सैकड़ों डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स की मदद कर रही हैं।

आशाकर्मियों का समुदाय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के भाग के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 2005 में स्थापित किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “आशा महिलाएं राज्य भर के चिन्हित अस्पतालों में काम कर रही हैं, जहां कोविड-19 रोगियों का इलाज किया जाता है।”


आशाकर्मियों को राज्य सरकार द्वारा प्रति माह औसतन 7,000 रुपये का भुगतान किया जाता है, जिसमें केंद्र दो-तिहाई योगदान देता है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)