कर्नाटक में रात के कर्फ्यू की जरूरत नहीं : येदियुरप्पा

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में रात का कर्फ्यू लगाने का सरकार के सामने कोई प्रस्ताव नहीं है।

यहां संवाददाताओं से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा कि ब्रिटेन से आए एक यात्री से चेन्नई में कोरोनावायरस के एक नए रूप का पता चला है।


उन्होंने कहा, हमें अतिरिक्त सतर्क रहना होगा। जो भी बाहर से आएगा, उसे एयरपोर्ट पर ही चेक किया जाएगा। कर्नाटक सरकार ने ब्रिटेन, डेनमार्क और नीदरलैंड से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन क्वारंटाइन रहना अनिवार्य किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह नया कोरोनावायरस संस्करण कुछ ऐसा है जिसने राज्य और देश के लोगों को चिंतित कर दिया है, जिसके बाद यह मालूम हुआ कि ब्रिटेन से चेन्नई पहुंचे एक व्यक्ति को इससे संक्रमित पाया गया है।

–आईएएनएस


एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)