कर्नाटक में विधान परिषद सभापति पद की जद-एस की मांग पर भाजपा सहमत

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 28 जनवरी (आईएएनएस)। गुरुवार से शुरू हो रहे एक सप्ताह तक चलने वाले विधानमंडल सत्र के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस से कर्नाटक विधान परिषद के सभापति पद हथियाने के लिए जनता दल (एस) से हाथ मिलाया है।

भाजपा ने बुधवार को अपने सदस्य एमके प्राणेश को उपसभापति पद के लिए अपना उम्मीदवार नियुक्त करने का ऐलान कर दिया।


भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस को बताया, प्राणेश गुरुवार को रिक्त पद (उपसभापति) के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे और शुक्रवार को उनका चुनाव होगा।

इस घटनाक्रम के साथ ही वर्तमान विधान परिषद के सभापति के. प्रतापेन्द्र शेट्टी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा ने उनके खिलाफ दो दिन पहले एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिसे जद (एस) का समर्थन करना निश्चित है।

शेट्टी ने 15 दिसंबर 2020 से पहले ही इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी, लेकिन कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया के आग्रह के कारण उन्होंने इस पद पर बने रहना जारी रखा था। 15 दिसंबर के बाद भी हंगामा उन्होंने इस्तीफा देने की सोची, लेकिन तत्कालीन उपसभापति एस.एल. धर्मे गौड़ा का शव 29 दिसंबर 2020 को रेलवे ट्रैक पर बिखरा मिला था।


उपसभापति का पद खाली रहने के मद्देनजर शेट्टी ने पिछले सप्ताह अपनी एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडियाकर्मियों से मुकाबला करते हुए पूछा था कि उन्हें इस्तीफा किसे सौंपना चाहिए, भले ही वह इस्तीफा देने की इच्छा रखते हो?

उन्होंने कहा था, गौड़ा की असामयिक मृत्यु के साथ, मैं यहां अटक गया हूं, मैं उनके पद भरे जाने का इंतजार कर रहा हूं।

–आईएएनएस

एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)